Breaking News

संपादकीय लेख- पूरे देश का पोल सर्वे बताया गया जिसमें एनडीए को 276 सीटें यूपीए को 112सीटें और अन्य को 155 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

आज ABP news chanel पर पूरे देश का पोल सर्वे बताया गया जिसमें एनडीए को 276 सीटें यूपीए को 112सीटें और अन्य को 155 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

           अब सर्वे का अंदाज देखिए कि हरियाणा में 6 सीटें एनडीए को दी गई हैं और एनडीए मतलब अकेले बीजेपी। सच तो यह है कि हरियाणा में बीजेपी को एक भी पुख्ता सीट नहीं मिलने जा रही है। दिल्ली में भी बीजेपी को 4 और आप को 3 सीटें मिलेंगी। महाराष्ट्र में शिवसेना को साथ दिखाकर 36 सीटें दी गई हैं जबकि बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने लड़ेंगे। यूपी में एनडीए को 36 सीटें और बिहार में 31 सीटें दिखा रहे हैं।  हकीकत में 25 सीटें यूपी में और 20 सीटें बिहार में जीत ले बीजेपी तो बहुत बड़ी बात है।
दक्षिणी भारत में भी एनडीए को 21 सीटें आती दिखाई हैं। तो न्यूज चैनल वालों।दक्षिणी भारत में कहां से सीटें दे रहे हो। कोई एक राज्य तो बता दें जहां से बीजेपी दो चार सीटों से ज्यादा ले रही हो। पूर्वोत्तर राज्यों में 25 सीटों में से 18 सीटें एनडीए को दे रहे हैं। हद कर दी न्यूज चैनल वालों। उड़ीसा में भी यही हाल है बीजेपी को 13 और कांग्रेस को सिर्फ दो। जबकि वहां तिकोना मुकाबला होगा और एनडीए तीसरे स्थान पर रहेगी।और राजस्थान में 18 सीटें एनडीए को। मैं तो कहता हूं कि 10 सीटें आ जाएं तो गनीमत है। और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का पलड़ा भारी बताया है और 70% सीटें मिलती दिखाई गई हैं जबकि हालत ये है कि इन राज्यों में 40% सीटें भी बीजेपी जीत जाए तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। सचमुच पैसा अपनी करामात दिखा रहा है और ये सर्वे से साफ साफ झलक रहा है। इन 276 सीटों की बजाऐ बीजेपी या एनडीए 200 सीटों का आंकड़ा पार कर ले तो अच्छा है। कांग्रेस 125 के आसपास रहेगी और अन्य दलों को 225 सीटों पर जीत हासिल होगी।

 ये हकीकत है और बीजेपी इस सर्वे की चमक में कहीं गता से ही ना खो जाए। ऐसे हालात बनने जा रहे हैं देश में।...............

पत्रकार - सुरेन्द्  गिल नलोई