देश में रोजगार बढ़ाने के मकसद से देश की सरकार ने युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है। जिसके तहत युवा और छोटे व्यपारी 50 हजार से 10 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से कम से कम ब्याज दर पर आप ले सकते हैं। मुद्रा योजना के तहत आप 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं मगर ये निर्भर करता है आपके व्यपार पर।
क्या है मुद्रा लोन योजना
मुद्रा लोन योजना प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई है। इस योजना से उन गरीब और छोटे व्पापारियों को फायदेमंद साबित हो सकता है। सरकार के एक सर्वे में पाया गया है कि अगर छोटे व्यपारियों को पैसे की मदद की जाए तो वो देश के लिए अच्छा रहेगा जिससे देश मे नए रोजगार मिलेंगे। इसलिए इस योजना। में उन लोगों को भी शामिल किया गया है जो अपना नया व्यपार शुरू करने जा रहे हैं जिन्हें स्टार्ट अप का नाम दिया गया है।
मुद्रा का पूरा नाम “ माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड” है जिसे खुद पीएम मोदी की निगरानी में चलाया जा रहा है। इस योजना का लक्ष्य उन सभी छोटे व्यपारियों को आगे बढ़ाना है जो कुछ करना चाहते हैं मगर पैसों की कमी से वो आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
मुद्रा लोन योजना का मकसद
मुद्रा लोन योजना का मकसद नीतिगत दिशानिर्देश की तैयारी को सही से शुरू करना है। जिसके साथ ही माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन संस्थानों के पंजीकरण और विनियमन को पूरा करना है। इसके साथ ही एक क्रेडिट योजना सही से चलाई जा सके ये एक बड़ा लक्ष्य द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का सबसे बड़ा लक्ष्य छोटे व्यपारियों से जूड़ना है ताकि वो लोग इस योजना का लाभ लेकर अपना एक अच्छा आर्किटेक्चर बना सकें।
मुद्रा लोन योजना के लिए क्या चाहिए
योजना समझने के बाद अब हम आपको बतातें हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किस किस चीज की जरूरत होगी। सबसे पहले तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका व्यपार किस श्रेणी में आता है या फइर आपको किस श्रेणी में लोन चाहिए।
माइक्रो यूनिट्स या छोटे व्यवसायों में वृद्धी मंच, विकास और लोन के लिए कई अलग- अलग श्रेणी हैं। जिससे मुद्रा लोन योजना को लोग बेहतर और आसानी से समझ सकें। आइये अब जानते कि किस श्रैणी में किसे लोन दिया जाएगा और किसे नहीं।
शिशु श्रेणी
हम और आप सभी जानते हैं कि शिशु एक बच्चे को कहा जाता है जो अभी पैदा हुआ है। इसी के आधार पर इस श्रेणी का नाम उन लोगों के लिए रखा गया है जो अभी अपना नया व्पापार शुरू कर रहे हैं। ये वो लोग होते हैं जो अपने व्यपार के लिए अभी से लोन चाहते हैं। इस श्रेणी में आने वाले लोगों को माइक्रो यूनिट्स के नाम से भी जाना जाता है। जिसके तहत उन्हें 50000 तक का लोन 10 से 12% के ब्याज दर के हिसाब से मिलता है।
किशोर श्रेणी
किशोर सुनकर ही आपको अंदाजा हो गया होगा कि ये उन लोगों के लिए है जो अपना व्यापार अच्छे से चला रहे हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस श्रेणी के लोगों को यूनिट के नाम से भी जाना जाता है। जिसके तहत आप 50000 से 5 लाख तक का लोन पा सकते हैं वो भी 14 से 17% की बय्ज दर पर।
तरुण श्रेणी
तरुण श्रेणी में उन लोगों के व्यपार आते हैं जो आगे बढ़ रहे हैं और प्रतिष्ठित भी हो चुके हैं। फिर भी वो इसे एक नये मुकाम पर ले जाना चाहते हैं तो उनके लिए छोटे होने के बावजूद एक बड़ी रकम का फायदा ले सकते हैं। इस श्रेणी के लोगों को 10 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए आपको 16% से ज्यादा का ब्याज देना होगा।
मुद्रा लोन योजना का फायदा
श्रेणी जानने के बाद अब इस योजना के फायदे भी जानने चाहिए। इस योजना का लाभ लेकर आप जहां 50 हजार से। 5 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं। तो वहीं आप बिना किसी तर की गारंटी और शुल्क के आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का वो लोग लाभ उठा सकते हैं जो गैर खेती के व्यापारी हैं। इस योजना के तहत आप बाकि सभी बैंकों से काफी कम ब्याज में एक बड़ी रकम ले सकते हैं जिससे आप अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।
मुद्र लोन योजना का लाभ हर वो शख्स ले सकता है जो 18 वर्ष की आये को पार कर चुका है। मगर ये भी ध्यान रहे कि ये योजना सिर्फ छोटे व्यापारियों को ही दिया जाएगा। इस योजना से आप गांड़ी खरीद सकते हैं मग घर नहीं हालांकि वो गाड़ी आपके अपने इस्तेमाल के लिए न हो।
मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें
इतना सब जानने के बाद आपको ये भी जानने चाहिए कि इस लाभकारी योजना के लिए अप्लाई कैसे किया जाए। दरअसल, इसके लिए आपको अपने पास के किसी बैंक में जाना होगा और इसके लिए एक आवेदन होगा।
इस आवेदन फार्म में आपको अपनी सारी जानकारी डालनी होगी जैसे आप कहां के रहने वाले हैं आपका नाम क्या है आदि। मगर इस फार्म में एक सबसे जरूरी चीज जरूर भरनी है जिसमे आपको अपने व्पापार के बारे में अपने विचार रखने हैं। सभी जानकारी बैंक के अपने कानून और निर्देश का आधार पर भरे जाएंगे जिसपर निर्भर करेगा कि आपको मुद्र लोन योजना के तहत लोन देना है कि नहीं।