हरियाणा सरकार की योजनाएँ
स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना में वीडीएस को दोषपूर्ण मीटर और मीटर घोषित करने के लिए लॉन्च किया गया है | इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिलों के भुगतान पर नए मीटर स्थापित कर सकते हैं। वीडीएस योजना सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई, जिनके पास 5 किलोवाट तक स्वीकृत भार था लेकिन अब इसे 20 किलोवाट तक लोड किया गया है | यह योजना लाइन नुकसान को कम करने में मदद करेगी और बिजली उपयोगिताओं के राजस्व में भी वृद्धि करेगी |
सक्षम युवा योजना के तहत हरियाणा जिले के 68 युवाओ को विभिन्न विभागों में नौकरी मिल चुकी है | इस योजना के तहत युवक- युवतियों को सरकार रोज़ 4 घंटे काम की दर से प्रति माह 9 हजार रुपये दिए जा रहे है | इस योजना के द्वारा प्राप्त नौकरी में 30 दिन की जगह 20 दिन में कार्य पूरा कर 9 हजार रुपये कमा सकते है | इस योजना के तहत अभी तक राज्य में 68 युवक- युवतियों को नौकरी प्राप्त हो चुकी है और 600 कर्मचारियों की जरूरत है | इस योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है |
नो बैग नो बुक्स योजना को हरियाणा शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए शुरू की गई है | राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्राइमरी से कक्षा पहली तक के स्कूली छात्रों के लिए यह योजना शुरू की गई है | यह योजना गर्मी के अवकाशों के बाद 1 जुलाई, 2017 के बाद राज्य के 21 जिलों के 100 सरकारी स्कूलों में शुरू की जाएगी | इस योजना के शुरू होने बाद प्राइमरी के छात्रों को बिना बैग के स्कूलों जाना होगा | इन सरकारी स्कूलों में “जॉयफुल लर्निंग” केन्द्रो के नाम से सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिताए शुरू की जाएँगी |
फुडनेट ऑनलाइन योजना को राज्य के किसानों की सभी जानकारी प्रदान करने के लिए नई योजना की शुरुआत की है | इस योजना में किसान की फसल की सभी जानकारी सरकार के पास होगी | फुडनेट ऑनलाइन योजना का शुभारम्भ किसानों के लिए शुरू किया जा रहा है | इस योजना को फीफो सॉफ्टवेर से अपडेट किया जाएगा | फुडनेट योजना 2017 का मुख्य उद्देश्य फसलो का बुआई, कटाई, उठान, पैकिंग और बिक्री तक सभी जानकारियो को इकट्ठा करना है |
विधुर पेंशन योजना को मुख्यमंत्री ने 2017-18 बजट में राज्य में घोषणा की है | इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा, जिनकी पत्नी का देहांत हो चूका है| इस योजना को आने वाले वर्ष 2018 से लागू किया जाएगा | पत्नी के देहांत के बाद विधुरों को अपने बच्चो का लालन- पालन करने में परेशानी होती है, इसलिए हरियाणा सरकार को विधुरों के लिए भी पेंशन योजना लागु करनी चाहिए | इस योजना के तहत सरकार राज्य के विधुरों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करेगी| हरियाणा में अब विधवा महिलाओ के साथ विधुर पुरुषो को पेंशन का लाभ मिलेगा |
तीर्थ दर्शन योजना राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई है. इस योजना में सरकार राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिको को धार्मिक स्थानों पर यात्रा के लिए भेजेगी. इस योजना का लाभ सभी वरिष्ठ नागरिको को मिलेगा | इस योजना में BPL वाले वरिष्ठ नागरिको को निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, लेकिन जो वरिष्ठ नागरिक BPL वर्ग में नहीं आते है उनको 70% राशि विभाग और 30% लाभार्थी भुगतान करेगा | इस योजना में ऑफलाइन पंजीकरण किये गए है |
बस परमिट योजना लोगो को बेहतर व्यवस्था देने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने राज्य में शुरू की है | इस योजना में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात शामिल कर लाभ मिलेगा | इस योजना में एक रूट पर एक परमिट जारी नहीं किया जाएगा | इस योजना में एक से ज्यादा आवेदक किसी भी विशेष रूट के लिए परमिट चाहते है, तो आवेदक को परमिट दिया जाएगा | योजना के अनुसार, किसी व्यक्ति या फर्म के नाम पर परमिट जारी करने से पहले उसका रिकॉर्ड जाँच जाएगा |
अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) सरकार ने गरीबो और मजदूरो को मोबाइल वैन के जरिये 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में खाना मिलेगा | हरियाणा में शहरो के सभी “लेबर चौकों” पर मोबाइल वैन के माद्यम से सस्ता और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा | इस योजना के जरिये गरीब लोगो को और मजदूरो को भोजन उपलब्ध होगा | इस योजना का उद्देश्य गरीबो मजदूरो को समय पर अच्छा भोजन देना है |
निशुल्क कोचिंग योजना सैनिकों के बच्चो के लिए संघ लोक सेवा आयोग व हरियाणा लोक सेवा आयोग सहित और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी | इस योजना के लिए आने वाले बजट 2017-18 में इस के लिए तीन करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी | मुख्यमंत्री जी ने राज्य के सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और अर्धसैनिकों के बच्चो को नई योजना प्रदान करने के लिए घोषणा की है |
ग्रवित योजना ग्रामीण विकास के लिए आरंभ करने के लिए एक टीम को स्थापना की गई है | इस योजना में 60000 स्वयंसेवकों को जोड़ा गया है | इस योजना का उद्देश्य हरियाणा के लोगों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना है | इस योजना के अनुसार हरियाणा सरकार गरीब लोगों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा | पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को तीन महीने के पाठ्यक्रम के लिए प्रमाण पत्र दिया जाएगा |
छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने 2015-16 के सत्र के दौरान 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और 12वीं कक्षा में छात्र कम से कम 78% या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए | इस योजना के तहत गवर्नमेंट कॉलेज से बीए, B.sc, B.com (1 वर्ष) का पीछा छात्रों को इस छात्रवृत्ति के पात्र होंगे | इस योजना में कॉलेज स्तर पर छात्र आवेदन कर सकते हैं | इस योजना में छात्रवृत्ति केवल 300 / – प्रति माह मिलेंगे | इस प्रार्थना-पत्र कि आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2017 है |
लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू करने के उद्देश्य से राज्य में महिला बाल विवाह बंद करने के लिए और लिंग अनुपात जाने के लिये, साथ ही सरकार राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र हर साल 6,000 रुपए खरीदना होगा, अगले 5 सालो तक के लिए शुरू किया गया है | सरकार 6 कक्षा में लड़की के प्रवेश से 21 साल तक आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे | यह योजना हरियाणा में गरीब लोगों को जो विशेष रूप से लड़कियों के लिए एक उच्च शिक्षा देने में असमर्थ हैं, बहुत उपयोगी हो जाएगा | गरीब लोगों का सामना तो, लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए एक बड़ी मुस्कान बनाया जाएगा |
निशुल्क लैपटॉप योजना में सरकार ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों को 500 निशुल्क लैपटॉप देने की योजना बनाई है, इस योजना में हरियाणा सरकार ने 10 वी कक्षा में 95 % नंबर लाने वाले छात्र-छात्रों को निशुल्क लैपटॉप देगी | सरकार ने 50000 रुपये एक लैपटॉप पर खर्च करने की योजना बनाई है और 500 छात्र-छात्रों को राज्य में निशुल्क लैपटॉप योजना हरियाणा के तहत दिए जायेंगे | शिक्षा विभाग ने 10 लड़कों और अनुसूचित जाति वर्ग की 17 लड़कियों को जो योजना के लिए योग्य हैं, विभाग ने बीपीएल श्रेणी के 20 छात्रों को शामिल किया है |
स्मार्ट हाउस आईडी अभियान में रीयल टाइम बेस्ड सर्वे कर सामाजिक आर्थिक डेटा को एकत्रित किया जाएगा | इस योजना में सर्वे के लिए ई-न्यूमिरेटर की टीमों को नियुक्त किया जाएगा, जो घर- घर जाकर टेबलेट के जरिए घरों की जीपीएस लोकेशन को फीड कर ऑनलाइन स्मार्ट हाउस आईडी को तैयार करेंगे | इस योजना में प्रत्येक घर को बायोमीट्रिक्ट से भी जोड़ने का काम किया जाएगा | इस योजना में सर्वे के जरिये डिजिटल डाटा से जमीनों का ब्योरा, पेंशन, स्कॉलरशिप, मनरेगा, लोन, एलपीजी, हाउस आदि का ब्योरा मिलेगा |
बेरोज़गारी भत्ता योजना में बेरोजगारों को 1500 रुपए प्रति माह प्रदान जाएंगे | यह योजना उन व्यक्ति के लिए है जिन पर नौकरियां नहीं है। जो करने के लिए बहुत उपयोगी हो जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार को एक वित्तीय सहायता देना है जिनकी आय का कोई स्रोत नहीं है उनहे रुपये प्रदान किये जाएंगे। रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के जन धन खाते में जमा की जाएगी।
सखी रीचार्ज कूपन योजना हरियाणा की महिलाओ को अपना नंबर सुरक्षित रखने के लिए शुरू की गई है | प्रदेश में इस योजना को प्राइवेट मोबाइल कंपनी द्वारा लांच किया गया है | इस योजना के शुरू होने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा व नंबर भी सुरक्षित रहेगा | इस नई सुविधा के उपयोग होने पर यूजर (उपभोक्ता) को 12604 नंबर पर मैसेज सेंड करना होगा, जिसके बाद उपभोक्ता को 10 नंबरों वाला वन टाइम पासवर्ड जारी किया जाएगा | योजना के अंतर्गत अन्य कंपनी के रीटेल आउटलेट, वोडाफोन स्टोर व वोडाफोन मिनी स्टोर पर मोबाइल नंबर की जगह देकर फोन रीचार्ज कराया जा सकेगा |
सखी योजना में पति या पिता से प्रताड़ित पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी | योजना के अंतर्गत महिलाओ की सुरक्षा व सहायता प्रदान करने की तैयारी है | इस सखी योजना का मुख्य उद्देश्य बेसहरा व पीड़ित महिलाओं की सहायता व कानूनी व पुलिस सहायता प्रदान करना है | इस योजना से राज्य की महिलाओ को लाभ दिया जाएगा | इस योजना में विभाग द्वारा महिलाओ के लिए सखी घर बनाकर प्रदान किये जाएंगे | इन घरो में महिला को रहने व खाने और सुरक्षा से संबंधित सभी सुविधाएँ दी उपलब्ध करवाई जाएंगी |
फेयर प्ले छात्रवृति योजना स्पेशल कम्पोनेंट फॉर एस.सी. योजना के तहत दी जाएगी | इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित पदक विजेताओं को दी जाएगी, जिनकी सालाना आय 2 लाख से कम है इस योजना के पात्र होंगे | इस योजना में खिलाड़ियों को 3 वर्गों में बाँटा गया है; राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर | यह योजना निश्चित राशि में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर एस.सी महिला खिलाड़ियों को प्रदान किये जाएंगे | इस छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने 20 .5 .2017 से 20 .6 .2017 तक की तिथि निश्चित की है |
पेंशन योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) के लिए शुरू की गई है | स्वर्ण जयंती जर्नलिस्ट्स मीट में मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है | इस योजना में केवल हरियाणा के मीडियाकर्मियों (पत्रकारों) लाभार्थी बनाया जाएगा व अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी | कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वेब न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधियों के लिए एक नीति (बीमा) बनाई जाएगी |
बुजुर्गों एवं दिव्यांग पेंशन योजना राज्य सरकार ने दोनों वर्गों को पेंशन की सेवा का अधिकार कानून के तहत शामिल करने के आदेश जारी किये है | यह योजना ओल्ड एज पेंशन और दिव्यांग पेंशन को राइट टु सर्विस एक्ट के द्वारा शुरू की जाएगी | शत-प्रतिशत से कम नि:शक्तता वाले दिव्यांगों को मुफ्त बस पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी | नरवाना गांव में रसीदां द्वारा किये प्रयासों का व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए ताकि लोग “म्हारा गांव जगमग गांव योजना” को सफल बनाने में सफल हो |
मातृत्व लाभ योजना में पहले बच्चे के पैदा होने पर 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी | इस योजना के बारे में राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि जच्चा- बच्चे की देखभाल व मृत्यु दर पर रोक लगाने के उद्देश्य से योजना के अंतर्गत गर्भवती या बच्चे को दूध पिलाने वाली महिला को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे | इस योजना में मिलने वाली राशि को गर्भावस्था पर पंजीकरण करवाने पर ‘एक हजार रुपये, पहली जाँच करवाने पर दो हजार रुपये व बच्चे के जन्म पर पंजीकरण करवाने पर दो हजार रुपये तथा शेष राशि बाद में’ प्रदान कर दी जाएगी |
फल और सब्जी योजना हरियाणा की राज्य सरकार गुणवत्ता वाले फल और सब्जियों की आपूर्ति के लिए ऋण प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत ऋण सब्जियों और फलों के उत्पादकों और सहकारी समितियों के सहकारी समितियों को प्रदान किया जाएगा। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक 5 लाख रुपये की ऋण राशि का भुगतान करेंगे, जबकि राज्य सरकार कम मूल्य के आधार पर 1 लाख रुपये या 20% की सब्सिडी का योगदान देगी।
सक्षम युवा योजना के तहत स्नातकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सक्षम शिक्षा युवा सम्मानित हुआ |इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण सक्षम वेब पोर्टल hreyahs.gov.in पर किया जा सकता है। इस योजना का उद्देश्य हरियाणा में राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा की राज्य सरकार राज्य के बेरोजगार युवकों को 100 घंटे का काम और बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है |
ई-भूमि योजना के चलते विकास परियोजनाओं में लिए जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश है | इस योजना के तहत ग्रामीण अपनी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए और जमीन बेचने के लिए पंजीकरण करवा सकते है | शहर के आसपास गांवों में 25 एकड़ जमीन तलाशने का काम शुरू हो चुका है | साथ ही, बधाना गांव में बागवानी विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाने के लिए संभावनाएं तलाशने के लिए निर्देश दिए है |
स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना में 65 साल तक के दिव्यांगों को बनाया जाएगा | इस योजना में बीमार्थी को 2 लाकह रुपये तक का बीमा दिया जाएगा | योजना के तहत दिव्यांग के अलावा उसकी पत्नी या पति, उसके दो बच्चे तथा परिवार में माता या पिता या अन्य एक वैध सदस्य लाभान्वित होंगे और अविवाहित दिव्यांग के माता पिता भी लाभान्वित होंगे | इस बीमा योजना के तहत एक व्यक्ति की प्रीमियम राशि 3570 रुपये होगी, जिसमे से केंद्र सरकार 90 प्रतिशत अंशदान देगी और शेष प्रीमियम का दस प्रतिशत 357 रुपये बनता है जिसका भुगतान लभरती को करना होगा |
विवाह शगुन योजना में अनुसूचित जाति/ जनजाति व गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले वर्ग के साथ विधवाओं की लड़कियों को भी लाभार्थी बनाया जाएगा | इस योजना को राज्य में संचालित करने वाले अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है | इस योजना में लड़की की आयु 18 व लड़के की आयु 21 होगी चाहिए | इस योजना के तहत विधवा की बेटी की शादी में 51 हजार रुपये जाएंगे |