Breaking News

इंडियन पीनल कोड 500 , 501, 502, 505 मानहानि के लिए दण्ड // IPC 500 , 501, 502, 505 Punishment for defamation

इंडियन पीनल कोड 500, 501, 502, 505 मानहानि के लिए दण्ड

 जो कोई किसी अन्य व्यक्ति की मानहानि करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए सादा कारावास से जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दण्ड, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।



1. लोक अभियोजक द्वारा राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति या राज्य के राज्यपाल या संघ राज्य क्षेत्र के प्रशासक या मंत्री के खिलाफ उनके सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में उनके आचरण के संबंध में की गई शिकायत अनुसार स्थापित होने पर मानहानि।
सजा - दो वर्ष सादा कारावास या आर्थिक दण्ड या दोनों।
यह एक जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

2. किसी अन्य मामले में मानहानि।
सजा - दो वर्ष सादा कारावास या आर्थिक दण्ड या दोनों।
यह एक जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है और प्रथम श्रेणी के न्यायधीश द्वारा विचारणीय है।
 
यदि मानहानि का अपराध निजी व्यक्ति के विरुद्ध है तो अपमानित व्यक्ति द्वारा समझौता करने योग्य है।
अन्यथा, यह अपराध न्यायालय की अनुमति से पीड़ित स्त्री (जिसकी मानहानि हुई है) द्वारा समझौता करने योग्य है।


भारतीय दंड संहिता की मानहानि की धारा  499 ( defamation ipc 499 ) के अनुसार भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अपन मान-सम्मान, शौहरत, यश इतियादी को सुरक्षित रखने का अधिकार है. अगर कोई व्यक्ति धारा 499 के अंतर्गत दोषी पाया जाता है तो उसको निम्न धाराओ के तहत दंड दिया जा सकता है.
धारा 500 : Defamation ipc 500  :अगर कोई व्यक्ति किसी दुसरे व्यक्ति की मानहानि करता है तो उसको धारा 500 के तहत 2 साल तक की कैद या आर्थिक जुर्माना या फिर ये दोनों सज़ा हो सकती है.
धारा 501 : Defamation ipc 501: जान बुझ कर किसी की मानहानि करने करने पर उसको धारा 500 के तहत 2 साल तक की कैद या आर्थिक जुर्माना या फिर ये दोनों सज़ा हो सकती है.
धारा 502 : Defamation ipc 502 :अपने आर्थिक उदेश्य के लिए किसी की मानहानि करने पर धारा 502 के तहत 2 साल तक की कैद या आर्थिक जुर्माना या फिर ये दोनों सज़ा हो सकती है.
धारा 505 : Defamation ipc 503 : किसी खबर, तथ्य और रिपोर्ट को इस तरह से पेश करना जिससे भारतीय जल, थल और वायु सेना का कोई भी सैनिक और अधिकारी विद्रोह या बगावत के लिए तैयार हो जाये. कोई भी ऐसी गलत जानकारी जिससे हमारे समाज में डर और भय का माहोल उत्पन्न हो जाये और लोगो सरकार के खिलाफ हो जाये. इस दोरान आरोपित व्यक्ति को धारा 505 के तहत 2 साल तक की कैद या आर्थिक जुर्माना या फिर ये दोनों सज़ा हो सकती है.

मानहानि होने पर मिलने वाला मुआवजा या हर्जाना :

अगर किसी व्यक्ति की मानहानि होने से उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ है तो वह कोर्ट में इसके लिए मानहानि करने वाले व्यक्ति से मुआवजे की अपील कर सकता है. इसमे पीड़ित व्यक्ति को हर्जाने की रकम बतानी होगी और व्यक्ति द्वारा मानहानि करने का ठोस सबुत भी देना होगा.