Breaking News

पुरानी गाड़ी नाम करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा // Vehicle Ownership Transfer कैसे करे ? // करवाने के लिए जरूरी Documents

दोस्तों Vehicle बेचते समय खरीदने वाले व्यक्ति के नाम उस Vehicle Ownership Transfer करवाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कब कहां पर क्या घटना घटित हो जाए इसके बारे में कहना असंभव है. क्योंकि दुर्घटना होने का कोई समय नहीं होता.
1. इस Vehicle के द्वारा दुर्घटना हो जाने पर इससे होने वाले नुक्सान की भरपाई Vehicle के मालिक के द्वारा पूरी की जाती है. जिससे आपको रुपयों की हानि होने के साथ-साथ कुछ महीनो की जेल भी हो सकती है.
2. दोस्तों गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक के नियमों का ध्यान न रखने के कारण गाड़ी का चालान काट दिया जाता है. और यह चालान गाड़ी के मालिक के नाम काटा जाता है. इस प्रकार गाड़ी Transfer नहीं करवाने के कारण आप उस गाड़ी के मालिक कहलाते हैं. जिसके कारण यह चालान Vehicle के मालिक को भुगतना पड़ता है. इस प्रकार आपको पैसे और समय की बर्बादी होती है.

इसीलिए दोस्तों अपनी गाड़ी को बेचते समय दूसरे व्यक्ति के नाम Transfer करवाना बेहद जरूरी होता है.

एक राज्य से दुसरे राज्य में Bike Or Car की Ownership Transfer कैसे करे ?

How To Transfer Ownership Of A Car From One State To Another

दोस्तों Vehicle Ownership Transfer procedure बहुत ही आसान. Vehicle Ownership Transfer करने के लिए सबसे पहले हमें अपनी Car या Bike के कुछ जरूरी Documents है को इकट्ठा करना जरूरी. सभी Documents इकट्ठा होने के बाद फिर हमें कोर्ट में जाना है. अभी यहां पर सवाल यह समय कौन से कोर्ट में जाना. जिस व्यक्ति से हमने Vahan लिया है उसके कोर्ट में जाना है या फिर जिस व्यक्ति ने उसके कोर्ट में जाना है.
अब मान के चलते हैं राम कुमार , सिवानी हरयाणा का रहने वाला है और उसने Delhi से एक Bike खरीदा है. राम कुमार  को Bike की आरसी Transfer करवाने के लिए सभी Documents लेकर सिवानी कोर्ट में जाना होगा. कोर्ट में वेहिकल Transfer के सभी Documents RTA Office SDM ऑफिस में जमा करवाने होंगे.
चलिए अब हम जान लेते हैं कि Vehicle Ownership Transfer करने के लिए क्या-क्या Documents लगते हैं.

Documents Required For Transfer Of Vehicle Ownership

Two Wheeler या Car को Transfer करवाने के लिए जरूरी Documents

  1. Vehicle का Original Registration Certificate ( Bike Ki RC / Car Ki RC )
  2.  Vehicle Tax Certificate
  3.  Vehicle Ownership Transfer Form No. 28
  4.  Vehicle Ownership Transfer Form No. 29
  5.  Vehicle Ownership Transfer Form No. 30
  6.  Vehicle खरीदने और बेचने वाले की एक-एक पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  7.  खरीदने वाले व्यक्ति की दो ID Proof
  8.  Valid Insurance और Pollution फोटो कॉपी.
  9.  खरीदने और बेचने वाले का सेल्फ डिक्लेरेशन Certificate

Vehicle Ownership Transfer करवाते समय जरुरी Documents
  1.  Vehicle की Original Registration Certificate
  2.  Vehicle Tax Certificate
  3.  Vehicle Ownership Transfer Form No. 28
  4.  Vehicle Ownership Transfer Form No. 29
  5.  Vehicle Ownership Transfer Form No. 30
  6.  Vehicle खरीदने और बेचने वाले की एक-एक पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  7.  खरीदने वाले व्यक्ति की दो ID Proof
  8.  Valid Insurance और Pollution फोटो कॉपी.
  9.  खरीदने और बेचने वाले का सेल्फ डिक्लेरेशन Certificate
  10.  एन सी आर बी की क्राइम रिपोर्ट
नोट :- 1. दुसरे जिले या स्टेट के किसी अन्य व्यक्ति के नाम Vehicle को ट्रांसफर करवाने के लिए उस जिले या स्टेट के नाम NOC ( No Objection Certificate ) बनवानी पड़ेगी.