Breaking News

RTI लिखने का तरीका - सूचना का अधिकार क़ानून / RTI Application form in Hindi

  • क्या है सूचना का अधिकार : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत वह अधिकार है जो एक तरह से आम जन को सशक्त बनता है क्योकि सूचना के अधिकार के अंतर्गत वह किसी भी सरकारी महकमे से कुछ भी जानकारी मांग सकता है जिसमे उसे लगता है कि पारदर्शिता नहीं है या फिर अपनी जानकारी के लिए भी वह सूचना के अधिकार का प्रयोग कर सकता है |

    वैसे तो RTI एप्लीकेशन के लिए कोई निश्चित परफोर्म नहीं है क्योकि आप एक सादे कागज पर भी अपनी एप्लीकेशन लिख कर वांछित जानकारी जो है उसकी मांग कर सकते है या फिर किसी से टाइप करके या टाइप करवाके भी एप्लीकेशन को जमा करवा सकते है |
    शुल्क : RTI के तहत सूचना मांगे जाने के लिए निर्धारित फीस 10 रूपये है और अगर आप बी पी एल परिवार से संबधित है तो आपके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जावेगा बशर्ते आपको इस से जुड़े दस्तावेज की फोटोकॉपी जो है वो एप्लीकेशन के साथ देनी होती है |
    फीस किस mode में दें : फीस नकद या डिमांड ड्राफ्ट या फिर सबसे सुविधापूर्ण तरीके पोस्टल आर्डर से दी जा सकती है और पोस्टल आर्डर या डिमांड ड्राफ्ट जो है वो सम्बन्धित विभाग के अकाउंट ऑफिसर के नाम से होना चाहिए पोस्टल आर्डर किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है |
  • [किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के साथ 10/- रूपये की फीस है]
  • [ये फीस गरीबी रेखा से नीचे के लोगो के लिए माफ़ है.]

  • NOTE  [भारत में सिर्फ जम्मू कश्मीर ही ऐसा राज्य है जहाँ आप RTI का इस्तेमाल नहीं कर सकते.]
  • [आवेदन पत्र डालने के 30 दिन के अन्दर आपको जवाब मिल जाएगा.]


                               RTI लिखने का तरीका -
👉🏿RTI मलतब है सूचना का अधिकार - ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ।जिसका उपयोग करके आप सरकार और
किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है।परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ -

                           RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।
                           RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
                           RTI  से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है। 
👉🏿RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
👉🏿RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
👉🏿RTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है।

👉🏿धारा 6 (1) - RTI का आवेदन लिखने का धारा है।
👉🏿धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग
इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।
👉🏿धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता।
👉🏿धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है
तो सूचना निशुल्क में दी जाएगी।
👉🏿धारा 18 - अगर कोई अधिकारी जवाब नही देता तो उसकी शिकायत सूचना अधिकारी को दी जाए।
👉🏿धारा 8 - इस के अनुसार वो सूचना RTI में नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।
👉🏿धारा 19 (1) - अगर आप
की RTI का जवाब 30 दिन में नहीं आता है।तो इस
धारा के अनुसार आप प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हो।
👉🏿धारा 19 (3) - अगर आपकी प्रथम अपील का भी जवाब नही आता है तो आप इस धारा की मदद से 90 दिन के अंदर दूसरी
अपील अधिकारी को अपील कर सकते हो।



👉🏿RTIकैसे लिखे?

इसके लिए आप एक सादा पेपर लें और उसमे 1 इंच की कोने से जगह छोड़े और नीचे दिए गए प्रारूप में अपने RTI लिख लें
...................................

सूचना का अधिकार 2005 की धारा 6(1) और 6(3) के अंतर्गत आवेदन।


ग्राम पंचायत की भूमि एवं पट्टे का विवरण जानने के लिए सूचना का अधिकार का प्रयोग करें-

सेवा में, 
लोक सूचना अधिकारी 
(विभाग का नाम) 
(विभाग का पता) 

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
.................................... में भूमि संबंधी निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराएं: 

1. उपरोक्त ग्राम पंचायत के भूमि के संबंध में निम्न विवरण मानचित्र के साथ उपलब्ध कराएं: 

(क) कितनी भूमि कृषि योग्य है (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(ख) कितनी भूमि बंजर है (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(ग) चारागाह की भूमि कितनी है (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(घ) ग्राम समाज की भूमि कितनी है (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(च) मरघट की भूमि कितनी है (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(छ) तालाब की भूमि कितनी है (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 

2. विगत 25 वर्ष में उपरोक्त ग्राम पंचायत के कितने परिवारों को निम्नलिखित से संबंधित पट्टे दिया गया है? विवरण मानचित्र के साथ उपलब्ध कराएं: 

(क) कृषि योग्य पट्टे (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(ख) आवासीय पट्टे (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(ग) खनन योग्य पट्टे (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(घ) वनीकरण पट्टे (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 
(ज) अन्य कोई पट्टे (रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल सहित) 

3. वर्ष...............से ..............के दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के कितने भूमिहीन परिवारों को पट्टा दिया गया है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध कराएं जिसमें रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल मानचित्र सहित शामिल हो: 

क. पट्टाधारी का नाम 
ख. पट्टाधारी के पिता का नाम 
ग. पट्टाधारी का पता
घ. पट्टा दिये जाने की तारीख

4. वर्ष...............से..............के दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के कितने परिवारों को कृषि योग्य भूमि का पट्टा दिया गया है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध कराएं जिसमें रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल मानचित्र सहित शामिल हो: 

क. पट्टाधारी का नाम 
ख. पट्टाधारी के पिता का नाम 
ग. पट्टाधारी का पता 
घ. पट्टा दिये जाने की तारिख

5. वर्ष...............से..............के दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के कितने परिवारों को आवासीय पट्टा दिया गया है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध कराएं जिसमें रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल मानचित्र सहित शामिल हो: 

क. पट्टाधारी का नाम 
ख. पट्टाधारी के पिता का नाम 
ग. पट्टाधारी का पता 
घ. पट्टा दिये जाने की तारिख

6. वर्ष...............से..............के दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के कितने परिवारों को खनन योग्य भूमि का पट्टा दिया गया है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध कराएं जिसमें रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल मानचित्र सहित शामिल हो: 

क. पट्टाधारी का नाम 
ख. पट्टाधारी के पिता का नाम 
ग. पट्टाधारी का पता 
घ. पट्टा दिये जाने की तारिख

7. वर्ष...............से ..............के दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के कितने परिवारों को वनीकरण पट्टा दिया गया है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध कराएं जिसमें रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल मानचित्र सहित शामिल हो: 

क. पट्टाधारी का नाम 
ख. पट्टाधारी के पिता का नाम 
ग. पट्टाधारी का पता 
घ. पट्टा दिये जाने की तारिख

8. वर्तमान में ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की ऐसी कितनी भूमि शेष है जिसको अभी तक किसी पट्टे के लिए उपयोग नहीं किया गया है? रकबा नम्बर एवं क्षेत्रफल मानचित्र सहित उपलब्ध कराएं।

9. ग्राम पंचायत में भूमिहीन परिवारो को पट्टा देने हेतु क्या प्रयास किए गएं हैं? इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पद एवं पता बताएं। इससे संबंधित सभी शासनादेशों एवं निर्देशों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराएं।

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।

या 
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से संबंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन संबंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम: 
पता: 
फोन नं: 
संलग्नक: 
(यदि कुछ हो)