Breaking News

क्या है अटल पेंशन योजना, 210 रु जमा कराने पर कैसे पाएं जीवनभर 5000 रुपये

सरकार न जाने कितनी योजनाएं हमारे और आपके लाभ के लिए बनाती है। मगर हम लोग भागदौड़ की इस जिन्दगी में उनके बारे में जानना ही भूल जाते हैं या फिर ये सोच कर नहीं जानते की इस भ्रष्टाचार के दौर में हमें कहां इस योजना का फायदा मिल पाएगा। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। जिसके चलते आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका फायदा लेने पर आपको जिंदगी भर 5000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं।
इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है और ये उन लोगों के लिए है जो प्राइवेट नौकरी करते हैं। जिसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी ऐसी संसथा में नौकरी करते हैं जो आपके रिटायर होने पर यानि बुढ़े होने पर आपका ख्याल नहीं रख सकती। तो आपके लिए ये योजना किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि इस योजना के चलते आप जीवनभर सरकार द्वारा 5000 रुपए ले सकते हैं।

(1) क्या है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना का फायदा आप 60 साल की उम्र के बाद उठा सकते हैं। इस योजना में 1,000, 2000, 3000, 4000 या 5000 रुपये की स्थायी पेंशन योजना को चुनना होता है। अटल पेंशन योजना का लाभ अंशदान और उम्र के आधार पर निर्भर होगा। जिसके साथ ही यदि पति इस सुविधा का फायदा ले रहा है और उनके बाद उनकी पत्नी इसका लाभ ले सकती है जिसमे बाकि नॉमिनी के रुपये भी दे दिए जाएंगे।
अटल पेंशन योजना जन धन योजना के कामयाब होने के बाद शुरू की गई है। अटल पेंशन योजना फरवरी 2015 वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा शुरू की गई है। इसे योजना को शुरू करने के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि आज जो देश की हाल है उसे देख कर बड़ा दुख होता है। उन्होंने कहा कि जब हमारी पीढ़ी अपने बुढ़े दौर में जाएगी तो उनके पास घर चलाने का कोई साधन नहीं होगा।

(2) अटल पेंशन योजना का फायदा

अटल पेंशन योजना का फायदा हर उस शख्स के लिए है जो वक्त के साथ बूढ़ा हो रहा है और उसका कमाई का साधन कम हो रहे हैं। इस योजना को यूं तो हर कोई इस्तेमाल कर सकता है मगर सबसे अच्छी बात ये है कि इस योजना का फायदा उन लोगों को भी होगा जो गरीब हैं।
मोदी सरकार ने हर साल की हर पेंशन के 50% या फिर 2000 रुपए देने की योजना बनाई है। मगर इसका फायदा वो लोग उठा सकते हैं जो टैक्स नहीं दे पाते या फिर जिन लोगों ने इस योजना के लिए 31 दिसंबर 2015 से पहले आवेदन दिया है।

(3) कैसे करें अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई

इस से पहले भी एक ऐसी ही योजना शुरू की गई थी जिसका नाम नेशनल पेंशन योजना था। जिसे बाद में बदल कर अटल पेंशन योजना के नाम से शुरू किया है। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको अपने पास के किसी बैंक में जाना होगा।
जिसमे आप अपने आधार कार्ड और दो आई डी देनी होगी जिसके साथ एक फोटो की जरूरत होगी। फिर आप अपनाखाता बैंक में खुलवा सकते हैं और इसका फायदा ले सकते हैं।

(4) अटल पेंशन योजना में पैसे कैसे जमा कराएं

खाता खोलने के बाद आपको हर माह एक राशी यानि कुछ पैसे हर महिने इस खाते डालने होंगे। जिसे पेंशन योजना में डाला काफी आसान है। इसके लिए आपको अपना खाता इस खाते से जोड़ना होगा जिसके बाद इस योजना के तहत आपके खाते से कुछ राशि अपने आप डलती रहेगी।

(5) अटल पेंशन योजना के आवेदक की मौत के बाद

जो शख्स अटल पेंशन योजना से जूड़ा हुआ है और उसकी किसी कारण मौत हो जाती है। तो उस शख्स के परिवार को सरकार एक लाख सत्तर हजार रुपये (1.7 लाख) देगी।
जिस हिसाब से 1000 से ज्यादा पेंशन फार्म भरने वाले यानि जिसने 2000, 3000, 40000 या फिर 5000 रुपये वालों की किसी कारण मौत हो जाती है तो उनके परिवार को आठ लाख पच्चास हजार रुपये (8.50 लाख) दिए जाएंगे।

(6) सरकारी कर्मचारीयों को नहीं मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ

अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे और कब तक ले सकते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया मगर आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि ये सभी के लिए नहीं हैं।
अटल पेंशन योजना उन लोगों के लिए नहीं है जो लोग टैक्स भरने योग्य हैं या फिर सरकारी नौकरी करते हैं। जिसके साथ उन लोगों को भी इसका फायदा नहीं मिल पाएगा जो EPF, EPS जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं।

(8) अटल पेंशन योजना में पैसे जमा कराने में देरी

अगर आप अटल पेंशन योजना के नियम के अनुसार यानि वक्त पर पैसे जमा नहीं करा पाते हैं तो बैंक फाइन के रूप में कुछ पैसे वसूले जा सकते हैं। यदि आपको 100 रुपये हर महिने जमा कराने हैं और आप किसी कारण एक महिना पैसे जमा नहीं करा पाए या फिर आपके खाते हैं पैसे नहीं हैं तो आपको फाइन के रुप में 1 रुपया लिया जाएगा। उसी के आधार पर जो लोग 100 से ज्यादा 500 रुपये तक पैसे जमा नहीं करा पाए हैं तो आपको दो रुपये का फाइन देना होगा।
जिन लोगों को अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए हर महिने 500 से ज्यादा 1000 रुपये तक के पैसे जमा नहीं करा पाए हैं। तो आपको फाइन के रूप में पांच रुपये देने पड़ सकते हैं। जो लोग 1000 से ज्यादा की पैसे जमा नहीं करा पाए हैं तो उनके 10 रुपये का दंड देना होगा।

(8) टाईम पर पैसे न जमा कराने पर सील होगा अटल पेंशन योजना खाता

अटल पेंशन योजना के अपने कुछ नियम हैं जिन्हें आपको फोलो करना होगा। जिसके तहत यदि आपने लगाता 6 महिने तक पैसे जमा नहीं कराए हैं तो आपके खाते को सील कर दिया जाएगा। हालांकि आप इस खाते को फिर से शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए आपको फिर से अपनी आईडी देनी होगी और एक एप्लीकेशन।