हरियाणा में 1 अप्रैल, 2017 से शुरू की गई सक्षम युवा योजना के तहत जिले के 68 युवाओ को विभिन्न विभागों में नौकरी मिल चुकी है | इस योजना के तहत युवक- युवतियों को सरकार रोज़ 4 घंटे काम की दर से प्रति माह 9 हजार रुपये दिए जा रहे है | इस योजन के तहत आवेदन करने पर युवाओ को आवेदन के दूसरे दिन नौकरी मिल जाएगी और राज्य में 600 कर्मचारियों की जरूरत है | इस सक्षम युवा योजना के तहत रोज़ाना 4 घंटे काम करना आवश्यक है और किसी दिन छुट्टी भी की जा सकती है, मतलब इस योजना में माह के 100 घण्टे काम करना अनिवार्य है | इस योजना के द्वारा प्राप्त नौकरी में 30 दिन की जगह 20 दिन में कार्य पूरा कर 9 हजार रुपये कमा सकते है |
सक्षम युवा योजना हरियाणा :
हरियाणा में सक्षम युवा योजना को शुरू किया गया है | इस योजना में केवल प्रति दिन 4 घण्टे कार्य करना होगा और 9 हजार रुपये माह सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे | इस योजना के तहत अभी तक राज्य में 68 युवक- युवतियों को नौकरी प्राप्त हो चुकी है और 600 कर्मचारियों की जरूरत है | इस योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है | इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में बेरोज़गारी को काम करना और कर्मचारियों की पूर्ति करना है | इस योजना में विभाग की ओर से आई डिमांड पर ही सक्षम युवाओ को नौकरी पर भेजा जाएगा |
इस सक्षम युवा योजना में कोई भी इच्छुक युवक – युवती आवेदन कर सकते है | इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है | इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन के लिए रोज़गार विभाग की एचआरईवाईएएचएस वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है | इस ऑनलाइन आवेदन में सभी जानकारी पूर्ण करने के बाद आवेदनकर्त्ता को अगले दिन ओरिजनल दस्तावेज़ लेकर रोज़गार कार्यालय जाना होगा और फिर दस्तावेज़ों की सम्पूर्ण जाँच के बाद डीसी से स्वीकृति मिलने के बाद, विभाग की मांग पर युवक-युवतियों को नौकरी दी जाएगी और इस योजना में द्वारा मिलने वाली नौकरी का कार्यकाल केवल तीन वर्ष का होगा |
सक्षम युवा योजना आवेदन करने के लिए आवश्यक बाते :-
इस योजना में आवेदन करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है, तथा आवेदन के समय यह शर्ते जरूरी है :-
- इस योजना में आवेदन करने वाला हरियाणा का निवासी होना चाहिए |
- आवेदनकर्त्ता के पास बीएससी, बीटेक, बीए (मैथ) या स्नातकोत्तर होना आवश्यक है |
- योजना में ऑनलाइन आवेदन के बाद रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण करवाना जरूरी है |
- आवेदन के लिए हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए |
- लाभार्थी की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदनकर्त्ता पहले सरकारी सेवा से बर्खास्त न किया गया हो और न ही, रोजगार जैसे सार्वजनिक/निजी क्षेत्र/ अर्ध सरकारी व स्वरोजगार में शामिल हो |
- लाभार्थी की परिवारिक वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक के घर में शौचालय हो, बिजली विभाग सहित किसी भी कंपनी का कोई लंबित बकाया देय न हो |
- लाभार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी बैंक का डिफाल्टर न हो |