Breaking News

ला कॉलेज में एडमिशन लेने के लिये प्रवेश परीक्षा // संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (CLAT / क्लेट) // सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा

संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (CLAT / क्लेट) 
 राष्ट्रीय विधि विद्यालयों तथा विधि विश्वविद्यालयो के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एल.एल.बी एवं एल.एल.एम) में प्रवेश के लिए भारत भर में स्थापित किये गये 15 स्कूल/विश्वविद्यालयों द्वारा बारी–बारी से आयोजित की जाती है।
प्रथम संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा के समय गठित की गई 7 राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालयों के उपकुलाधिपति की मुख्य समिति ने निर्णय लिया था कि सभी विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के क्रम में बारी-बारी से इस परीक्षा को आयोजित करेंगे। इसके अनुसार प्रथम संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2008 में राष्ट्रीय लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरु द्वारा किया गया था।

आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

यहाँ पर हम स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड दे रहे है:

स्नातक (UG) कोर्सेज:

  • आयु सीमा: छात्र की अधिकतम आयु 20 वर्ष, 01 जुलाई 2018 तक से अधिक नहीं होनी चाहिए| आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए 22 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है|
  • शैक्षिक मानदंड: छात्र  CLAT की परीक्षा के लिए तभी मान्य माना जायेगा जब उसने 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों (40% अंक आरक्षित वर्गों) के साथ उत्तीण की होगी|
  • जो छात्र 12वीं की परीक्षा मार्च /अप्रैल मे उत्तीण करेंगे वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है| ऐसे छात्रों को प्रवेश लेते समय 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र को दिखाना होगा |

स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज:

  • शैक्षिक मानदंड: M कोर्स के लिए छात्रों को LL.B/5 वर्ष का इंटीग्रेटेड LL.B (Hons.)/ या समक्ष परीक्षा मे उत्तीर्ण होना होगा|
  • न्यूनतम अंक: छात्रों को अपनी पिछली परीक्षा मे 55% अंक (50% SC/ST के छात्रों के लिए) प्राप्त करने होंगे|
  • परीक्षा के अंतिम वर्ष मे पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा मे शामिल हो सकते है|
  • आयु सीमा: स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है|

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

यहाँ पर हम क्लैट परीक्षा का प्रारूप दे रहे है| छात्र UG एवं PG के लिए परीक्षा का प्रारूप यहाँ पर देख सकते है:

UG कोर्सेज:

  • कोर्सेज:CLAT की ऑनलाइन परीक्षा इंटीग्रेटेड UG लॉ कोर्सेज के लिए करवायी जाती है|
  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑनलाइन मोड द्वारा करायी जाएगी (Computer Based Test)|
  • प्रश्नों का प्रकार: केवल बहुवैकल्पिक प्रश्न कुल 200 अंको के पूछे जायेंगे|
  • परीक्षा की अवधि: इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी|
  • प्रश्न पत्र का माध्यम: प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा मे पूछा जायेगा|
  • अंकन योजना: 1 अंक प्रत्येक सही उत्तर के लिए दिया जायेगा|
  • नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक काटे जायेंगे हर गलत उत्तर के लिए|
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम प्रश्न
अंग्रेजी की समझ (English including Comprehension)4040
सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge and Current Affairs)5050
प्राथमिक गणित -न्यूमेरिकल की क्षमता (Numerical Ability)2020
कानूनी एप्टीट्यूड (Legal Aptitude)5050
तार्किक विचार (Logical Reasoning)4040
पूर्णांक200200

 PG कोर्सेज:

  • कोर्सेज: CLAT की ऑनलाइन परीक्षा इंटीग्रेटेड PG लॉ कोर्सेज (LL.M) के लिए करवायी जाती है|
  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही करायी जाएगी (Computer Based Test)|
  • प्रश्नों का प्रकार: केवल बहुवैकल्पिक प्रश्न 150 अंको के पूछे जायेंगे|
  • परीक्षा की अवधि: परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी|
  • प्रश्न पत्र का माध्यम: प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में आएगा|
  • अंकन योजना: 1 अंक एक सही उत्तर के लिए दिया जायेगा|
  • नकारात्मक अंकन:25 अंक काटे जायेंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए|
विषयप्रश्नों की संख्याअधिख्तम प्रश्न
संविधानिक कानून (Constitutional Law)5050
न्यायशास्र (Jurisprudence)5050
अन्य कानून विषयों (Other law subjects)5050
पूर्णांक150150

क्लैट पाठ्यकर्म 2018 (Syllabus)

CLAT के UG पाठ्यकर्म मे इन विषयों से प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा जैसे अंग्रेजी की समझ (English including Comprehension), सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी (General Knowledge & Current Affairs), गणित (10वीं कक्षा की), कानूनी एप्टीट्यूड (Legal Aptitude) एवं तार्किक विचार (Logical Reasoning)| PG के पाठ्यकर्म मे संविधानिक कानून (Constitutional Law), न्यायशास्र (Jurisprudence) एवं अन्य कानून विषयों से तैयार किया जायेगा|

परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

  • छात्र पढ़ने के लिए एक सही समय सारणी बनाये एवं उसी के अनुसार से CLAT परीक्षा की तैयारी करें|
  • छात्र लॉ की परीक्षा के लिए रोज़ाना सामान्य ज्ञान एवं सामयिकी विषयों को पढ़े|
  • छात्र अपने को नवीनतम घटनाओं से परिचित रखे|
  • परीक्षा के प्रारूप एवं प्रश्नों के तरीकों को जानने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें|
  • प्रश्नों की कठिनता को जानने के लिए छात्र mock test से तैयारी करें|
  • परीक्षा के समय मे सेहत का ध्यान रखें एवं तनाव से दूर रहें|