Breaking News

जानिए क्या है उज्जवला योजना, कैसे उठाएं पीएम की PMUY का लाभ

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना जहां लोगों को खूब अच्छी लग रही है। तो वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैंजिन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। जहां देश की सरकार लोगों की सहूलियत के लिए नई नई योजनाएं ला रही है वहां लोगों को इसकी जानकारी न होना किसी डरावने सपने से कम नहीं है।
मगर आज आपको प्रधानमंत्री की इस योजना के बारे में विस्तार से बताएगा। साथ में ये ये भी बताएगा किइस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा। सबसे पहले हम आपको ये बतां दें किउज्जवला योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया से 1 मई 2017 से शुरू की गई है।
पीएम  की इस योजना का मकसद, 5 करोड़ BPL यानि वो लोग जो गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को नए और मुफ्त गैस कनेक्शन देना है। इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी देश की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को दी गई है। उज्जवला योजना को चलाने के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

1. उज्जवला योजना का मकसद

पीएम  की उज्जवला योजना का मकसद गांव में रहने वाले लोगों तकशुद्ध एलपीजी पहुंचाना है। साथ ही इस योजना के जरीए देश की महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश की गई है। उज्जवला योजना के जरिए महिलाओं की सेहत की सुरक्षा को बढ़ावा दिया गया है।

2. उज्जवला योजना का फायदा

गांव में रहने वाले अनेकों परिवार आज भी कोयले और लकड़ी की मदद से अपने घर में खाना बनाते है। जिससे वायु प्रदूषण तो होता ही है साथ में महिलाओं की सेहत के साथ खिलवाड़ भी होता है। जिस वजह से उज्जवला योजना के इस्तेमाल से देश में धुंए से मौत होने वाली संख्याओं पर काबू पाये जा सकेगा। धुएं से लोगों की मौत में अशुद्ध ईंधन एक बड़ी वजह है। उज्जवला योजना के इस्तेमाल से बच्चों में होने वाली बीमारियों पर भी रोक लग सकेगी।

3. तीन साल चलेगी उज्जवला योजना

पीएम मोदी की उज्जवला योजना से जुड़ने का वक्त बेहद कम है। जिस वजह से देश की सरकार ने इस योजना का बजट 8000 करोड़ रुपये रखा है। उज्जवला योजना को लोगों तक पहुंचाने और इसका फायदा देने के लिए पहले ही साल यानि 2016-17 के लिए 2000 करोड़ रूपये दिए जा चुके हैं। मगर इस योजना का वक्त सिर्फ तीन साल है। जिसका अर्थ ये है कि सरकार का मकसद मात्र तीन साल में सभी लोगों तक उज्जवला योजना पहुंचाना है।

4. उज्जवला योजना के लिए “GIVE-IT-UP” अभियान

उज्जवला योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने उन सभी लोगों से सब्सिडी छोड़ने की गुजारिश की है। जो बिना सब्सिडी के गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं यानि जो इसके बिना ही गैस खरीदने में सक्षम हैं। इस अभियान का नाम “Give-it-Up” रखा गया है। इस अभियान से जूड़कर करोड़ों लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है। “Give-it-Up” अभियान की वजह से  अब तक पांच हजार करोड़ से ज्यादा पैसे की बचत की गई है।

5. गैस भरवाने के लिए EMI का इस्तेमाल

उज्जवला योजना के तहत सरकार कनेक्शन के लिए गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए 1600 रुपए की सहायता भी करेगी। मगर इसके लिए परिवार की किसी महिला सदस्य को ही कनेक्शन मिलेगा। जिसके बाद गैस भरवाने के लिए आप EMI का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

6. किसे मिलेगा उज्जवला योजना का फायदा

इस योजना का इस्तेमाल करने के लिए आपके घर इससे पहले गैस का कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इस बात की जानकारी रखने के लिए राज्यों की सरकारों को जिम्मा सौंपा है। इस योजना का वही लोग फायदा ले सकते हैं जिनके पास कोई गैस कनेक्शन नहीं है। इस योजना का फायदा उटाने के लिए BPL परिवारों का हिस्सा होना जरूरी है। साथ ही इस योजना का फायदा SC/ST को भी मिलेगा।

7. उज्जवला योजना के लिए आवेदन

इस योजना का लाफ उठाने के लिए BPL परिवार की महिला सदस्य फार्म भरने के बाद पास के किसी LPG वितरण केंद्र में जाकर जमा करा सकती हैं। हम आपको एक बार फिर याद दिला दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ वो परिवार उठा सकते हैं जुनके पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है।
  • उज्जवला योजना के लिए चाहिए ये दस्तावेजBPL राशन कार्ड
  • एक फोटो ID जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र
  • लीज करार
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत BPL प्रमाणपत्र
  • टेलीफोनबिजली या पानी का बिल
  • पासपोर्ट की प्रति
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्वघोषणा पत्र
  • आवास पंजीकरण दस्तावेज
  • LIC पालिसी
  • बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
इन सभी दस्तावेजों में से कोई भी चार दस्तावेज होने जरूरी है। आवेदन से जूड़ी अधिक जानकारी के लिए पास के किसी भी गैस वितरण कैंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

7. SECC-2011 डेटा की सूची में नाम

यदि आप SECC-2011 की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप NIC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। साइट पर जाने के बाद आप वहां अपने राज्य और जिला के आधार पर अपना नाम खोज सकते हैं।

8. उज्जवला योजना आवेदन फॉर्म

पीएम मोदी की उज्जवला योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर पास के किसी गैस वितरण कैंद्र से ले सकते हैं।