Breaking News

पाकिस्तान की पत्रकार ने शादी के बदले में मांग लिया था कश्मीर तो अटल जी ने कुबूल है कहते हुए बदले में मांग लिया था ।



देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अब यादें हमारे बीच रह गयी हैं. देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आज भी उनके किस्से हर भारतीय के सिर को गर्व से ऊँचा कर देते हैं.

अटल जी के किस्से और कवितायें लोगों को दिलों में छाई हुई हैं 

जानकारी के लिए बता दें अटल जी ऐसी शख्सियत थे जोकि दुश्मन के घर में जाकर मुंहतोड़ जवाब देने का दम रखते थे. वह एक राजनेता के अलावा कवि, लेखक और अपने भाषण से विरोधियों को भी कायल कर देने वाले नेता थे. अब उनके निधन के बाद से सोशल मीडिया पर अटल जी के तमाम किस्से और कवितायेँ वायरल हो रही हैं. लोग अटल जी को याद करते हुए उनके किस्से या कवितायें शेयर कर रहे हैं. आज हम आपको अटल जी की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी उनके कायल ना हो जायें तो कहना.

जब अटल जी पाकिस्तान में थे 

सर्वप्रथम बता दें जिस महिला पत्रकार की तस्वीर दिखाई गयी है वह प्रतीकात्मक है. बात उस समय की है, जब अटल जी पाकिस्तान गये हुए थे. वहां जाने के बाद जब वह लाहौर पहुंचते हैं तो उनका सामना एक महिला पत्रकार से होता है. उस दौरान अटल जी अपनी शादी ना करने को लेकर सुर्ख़ियों में तो बने ही रहते थे. लेकिन जब उनका सामना लाहौर में एक महिला पत्रकार से हुआ तो उसने अटल जी से कुछ ऐसा कह डाला कि आप सोच भी नहीं सकते. जी हाँ पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने अटल जी से कहा कि आप अभी तक कुंवारे हैं मैं आपसे एक शर्त पर शादी कर सकती हूँ, अगर आप मेहर यानी कि मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें तो? महिला पत्रकार की इस मांग के बाद अटल जी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि कुबूल है मैं आपको मेहर में कश्मीर दूंगा लेकिन दहेज़ में आपसे पूरा पाकिस्तान चाहिए, आप देंगी क्या? 


गौरतलब है कि अटल जी के इस जवाब के बाद पाकिस्तानी महिला पत्रकार की बोलती बंद हो गयी. उसने सोचा भी नही होगा कि अटल जी तुरंत इस तरह जवाब देकर चुप कर देंगे. एक दुश्मन देश में जाकर इस तरह जवाब देना हर किसी नेता के बस की बात नहीं है लेकिन अटल जी ने ऐसा पहली बार नहीं बल्कि कई बार किया था. अब हमारे बीच नहीं रहे हैं तो उनके ये किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब ये किस्सा सच है या नहीं ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो हमने आप तक पहुंचाया. हम इस वाकये की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन उनके इस तरह के तमाम किस्से सोशल मीडिया पर अभी देखने को मिल रहे हैं. अगर आपको भी अटल जी का ये अंदाज पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें..

*खबरें, विज्ञापन  के लिए संपर्क करें*👇👇👇


              * सुरेन्द्र गिल *
 *ब्यूरो चीफ - सिवानी, भिवानी *
      *दैनिक स्वतंत्र प्रभात* 
  *दैनिक लोकहित एक्सप्रेस*
        *9992679696*