Breaking News

देश का ऐसा इकलौता नेता जिसने पिछले 9 साल से नही लिया वेतन, नाम जानकर करेंगे सलाम

नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है आपका हमारे इस वेबपोर्टल सुरेन्द्र गिल नलोई में, जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे देश में अत्यधिक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहाँ पर भ्रष्टाचार न हो. वहीँ अगर राजनीति की बात की जाये तो यहाँ पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है.

 हमारे देश की राजनीति में इस कदर भ्रष्टाचार फैला हुआ है की अगर कोई एक बार भी नेता बन गया तो फिर उसकी आने वाली पीढियां घर बैठे खायेंगी क्योंकि उन्हें काम करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कई बार ऐसा भी होता है की भ्रष्टाचार के आरोप में नेताओं को जेल तक जाना पड़ता है.

आपको जानकारी के लिए बता दें की अगर कोई एक बार नेता बन गया तो उसको आजीवन पेंशन दी जाती है, जिसके कारण हमारे देश में इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ है. अब अगर ऐसे में हम आपको किसी ऐसे नेता के बारे में बताये जिसने की 9 साल से अपना वेतन नहीं लिया हो और न ही कोई भत्ता लिया हो तो आपको यह जानकर कैसा लगेगा? जी हाँ आज हम एक ऐसे ही नेता के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल यह एक भाजपा नेता है जो की सुल्तानपुरी के सांसद भी हैं.

आपको बता दें ये नेता कोई और नहीं बल्कि वरुण गाँधी हैं. वरुण गाँधी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पार्टी के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रिय महासचिव हैं. आपको बता दें की वरुण गाँधी ने पिछले 9 सालों ना ही कोई वेतन और ना ही किसी प्रकार का कोई भत्ता लिया है. जब वरुण गाँधी से पूछा गया की वह वेतन क्यूँ लेते हैं तो उन्होंने जवाब दिया की राजनीति किसी प्रकार की कोई नौकरी नहीं है जो मै इसके बदले में वेतन लूँ. उन्होंने कहा मेरा काम है जनता की सेवा करना और जो भी मुझे मिलता है वो मै जनता की भलाई में लगा देता हूँ. मै अपनी मर्जी से राजनीति में आया हूँ और मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य है और वो है जनता की सेवा करना और लाचार लोगों की मदद करना. मै यही करता आया हूँ और आगे भी यही करता रहूँगा और जनता भी मुझे अपनी पलकों पर बैठा कर रखती है.

तो दोस्तों आपको कैसी लगी मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी? अपना जवाब हमें कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं.

सुरेन्द्र गिल- ब्यूरो चीफ ( दैनिक स्वतंत्र प्रभात)
Etv Haryana - Reporter

9992679696, 9812355757