हरियाणा की राज्य सरकार
ने राज्य में विधुर लोगों के लिए विधुर पेंशन योजना की घोषणा की है। यह योजना आने वाले वित्तीय वर्ष में लागू की जाएगी। यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2017-18 के वित्तीय बजट में घोषित की गई है। कुछ लोगों द्वारा सीएम विंडो पर इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद यह योजना शुरू की गई है। जो व्यक्ति अपनी पत्नी को खो चूका है उसे भी वर्तमान में राज्य में चलने वाली विधवा पेंशन योजना के तरह ही पेंशन दी जानी चाहिए।
माक्र्रोली के विधायक श्री रविंद्र ने मुख्यमंत्री से विधुरों के लिए ऐसी पेंशन योजना की घोषणा करने का आग्रह किया था। राज्य सरकार ने विधुर पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है जो अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगी।
इस योजना को भारत में स्त्री और पुरुष में समानता को सही साबित करने के लिए शुरू किया गया है। यदि महिला अपने जीवन साथी की मृत्यु के बाद पेंशन प्राप्त कर सकती है तो पुरुष क्यों नहीं।
विधवा पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार विधवाओं को 1600 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान कर रही है।और विधुर (पुरुष जो अपनी पत्नी को खो चुके हैं) को भी समान राशि विधुर पेंशन योजना के तहत दी जाएगी। हरियाणा राज्य पुरुषों के लिए ऐसी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य होगा। सरकार जल्द ही अगले वित्त वर्ष से पूरे राज्य में इस योजना को लॉन्च करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी करेगी।
Surender Gill Naloi सुरेन्द्र गिल नलोई (Mob- 9992679696, 9812355757)