Breaking News

लोहारू :- ई-पंचायत प्रणाली के विरोध में खंड के सरपंचों एवं ग्रामसचिव ने आज यहां खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय को जडा ताला

लोहारू :- ई-पंचायत प्रणाली के विरोध में खंड के सरपंचों एवं ग्रामसचिव ने आज यहां खंड
विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय को जडा ताला, क्रमिक अनशनशुरू,गेट पर दिया धरना तथा सरकार के
खिलाफ की नारेबाजी , सरपंचों ने दी चेतावनी कि अगर सरकार ने ई-पंचायत
प्रणाली को वापिस नहीं लिया तो  सभी सरपंच
सामूहिक त्यागपत्र देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।