जिले में 623को मिला प्रशिक्षु के रूप में रोजगार: डीसी
उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी
भिवानी, ************************************ लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में उपायुक्त अंशज सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत 623 प्रशिक्षुओं को रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है। शेष की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रशिक्षु रखने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि जिलें के विभिन्न विभागों में दस प्रतिशत के हिसाब से विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं के लिए 919 सीट बनाई गई हंै, जिनमें से 623 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति किया गया है। जिनमें कम्प्यूटर ओप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग एसिस्टेंट के लिए 270 प्रशिक्षु, स्टैनोग्राफी अंग्रेजी के 49, स्टैनोग्राफी हिंदी के 30, सैक्ट्री एसिस्टेंट के 8, फिटर के 46, र्टनर के 6, इल्ट्रैक्शियन के 88, लाईनमैन के 31, पलम्बर के 25, कारपैंटर के 30, टायन रिपेरिंग के 15, बैटरी रिपेयर के 12, मोटर मैकेनिक व्यहिकल के 24, मैकेनिक डीजल के 35, वैलडर के 21, पैंटर के 9 और ड्राफ्समैन सिविल के 62 प्रशिक्षुओं के लिए सीट बनाई गई है। इसी प्रकार से ड्राफ्समैन मैकेनिक के 3 प्रशिक्षु, सीट मैटल वर्कर के 12, सरवेयर के 16, फुड प्रॉडेक्शन के 2, इलेक्ट्रिोनिकस मैकेनिक के 17, अकाउटेंट के 67, आरएसी के 4, बैंक आफिस प्रशिक्षु के 3, कटिंग एंड सेंविग के छह, ड्रेस मेकिंग के छह, विंडर के एक, स्टेवर्ड के एक, हाऊसकिपर के एक, माली के 7, फं्रट आफिस एसिस्टेंट के छह तथा हैल्थ एंड सल्मिंग एसिस्टेंट के 3 प्रशिक्षु के लिए सीट बनाई गई है। उपायुक्त ने बताया जिनमें से 623 को विभिन्न विभागोंं में रखा जा चुका है। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षुओं को वेतन हेतू वर्ष 2018-19 को बजट की डिमांड भेंजे ताकि इनको वेतन के भुगतान में किसी प्रकार की दिक्तत न आए। उन्होंने बताया कि बो्रर्ड एवं निगम द्वारा प्रशिक्षुओं का वेतन स्वयं वहन किया जाएगा। इस मौके पर जगदीप शर्मा, लेखराज सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह, ज्यूनियर प्लेसमेंट ऑफिसर जगदीश शर्मा और लेखराज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी
भिवानी, ************************************ लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में उपायुक्त अंशज सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत 623 प्रशिक्षुओं को रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है। शेष की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रशिक्षु रखने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि जिलें के विभिन्न विभागों में दस प्रतिशत के हिसाब से विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं के लिए 919 सीट बनाई गई हंै, जिनमें से 623 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति किया गया है। जिनमें कम्प्यूटर ओप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग एसिस्टेंट के लिए 270 प्रशिक्षु, स्टैनोग्राफी अंग्रेजी के 49, स्टैनोग्राफी हिंदी के 30, सैक्ट्री एसिस्टेंट के 8, फिटर के 46, र्टनर के 6, इल्ट्रैक्शियन के 88, लाईनमैन के 31, पलम्बर के 25, कारपैंटर के 30, टायन रिपेरिंग के 15, बैटरी रिपेयर के 12, मोटर मैकेनिक व्यहिकल के 24, मैकेनिक डीजल के 35, वैलडर के 21, पैंटर के 9 और ड्राफ्समैन सिविल के 62 प्रशिक्षुओं के लिए सीट बनाई गई है। इसी प्रकार से ड्राफ्समैन मैकेनिक के 3 प्रशिक्षु, सीट मैटल वर्कर के 12, सरवेयर के 16, फुड प्रॉडेक्शन के 2, इलेक्ट्रिोनिकस मैकेनिक के 17, अकाउटेंट के 67, आरएसी के 4, बैंक आफिस प्रशिक्षु के 3, कटिंग एंड सेंविग के छह, ड्रेस मेकिंग के छह, विंडर के एक, स्टेवर्ड के एक, हाऊसकिपर के एक, माली के 7, फं्रट आफिस एसिस्टेंट के छह तथा हैल्थ एंड सल्मिंग एसिस्टेंट के 3 प्रशिक्षु के लिए सीट बनाई गई है। उपायुक्त ने बताया जिनमें से 623 को विभिन्न विभागोंं में रखा जा चुका है। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षुओं को वेतन हेतू वर्ष 2018-19 को बजट की डिमांड भेंजे ताकि इनको वेतन के भुगतान में किसी प्रकार की दिक्तत न आए। उन्होंने बताया कि बो्रर्ड एवं निगम द्वारा प्रशिक्षुओं का वेतन स्वयं वहन किया जाएगा। इस मौके पर जगदीप शर्मा, लेखराज सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह, ज्यूनियर प्लेसमेंट ऑफिसर जगदीश शर्मा और लेखराज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी मौजूद थे।