Breaking News

जमीन के बारे प्रयोग होने वाले शब्दो की जानकारी व उनकी विस्तार से जानकारी

आज आपको हम बतायेगे भू - राजस्व मे प्रयोग होने वाले शब्द जो जमीन की हर प्रकार की जानकारी देते हैै।
जमीन मे प्रयोग होने वाले शब्द केवल जमीन का जानकार ही जानता है।

S.NoTermsDescription
1आबादी देहगॉंव का बसा हुआ क्षेत्र ।
2मौजाग्राम
3हदबस्तत्हसील में गॉंव का सिलसिलावार नम्बर ।
4मौजा बेचिरागबिना आबादी का गॉंव ।
5मिसल हकीयतबन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
6जमाबन्दीभूमि की मलकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक ।
7इन्तकालमलकियत की तबदीली का आदेश ।
8खसरा गिरदावरीखातेवार मलकियत,बोने व लगान का रजिस्टर ।
9लाल किताबगॉंव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक ।
11शजरा नसबभूमिदारों की वंशावली ।
12पैमाईशभूमि का नापना ।
13गजभूमि नापने का पैमाना ।
14अडडाजरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
15जरीबभूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
16गठठा57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग ।
17क्रम66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
18क््रासलम्ब डालने के लिए लकडी का यन्त्र ।
19झण्डीलाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस ।
20फरेरादूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा ।
21सूएपैमाईश के लिए एक फुट सरिया ।
22पैमाना पीतलम्सावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
23म्ुसावीमोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
24शजराखेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा ।
25शजरा किस्तवारटरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा
26शजरा पार्चाकपउे पर बना खेतों का नक्शा ।
27अक्स शजराशजरे की नकल (प्रति)
28फिल्ड बुकखेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
29बीघा40ग40 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत ।
30मुरब्बा25 किलों की समूह यानि 200 कनाल
31मुस्ततील25 एकड का समूह यानि 200 कनाल
32इस्तखराजनम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना
33रकबाखेत का क्षेत्रफल
34किस्म जमीनभूमि की किस्म
35जमीन सफावारखेतों का पृष्ठवार जोड
36थ्मजान खातावारजेतवार जोड
37मिजान कुलदेहगॉंव के कुल क्षेत्रफल का जोड
38जोड किस्मवारगॉंव की भूमि का किस्मवार जोड
39गोशाखेत का हिस्सा
40त्तीमाखेत का बांटा गया भाग
41व्तरकर्ण
42बिसवांसी57.157 ईंच कर्म का वर्ग
43बिसवा20 बिसवांसी
44बिघा20 बिसवा
45म्रला9 सरसाही बारबर 30-1@4 वर्ग गज त्र1@20
46क्नाल20 मरले 605त्र वर्ग गज त्र1@8 एकड
47एकडएक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे- 16 बिसवेत्र(4840 वर्ग गज)
49शर्कपूर्व
50गर्वप्श्चिम
51जनूबदक्षिण
52शुमालउत्तर
53खेवटमलकियत का विवरण
54खतौनीकशतकार का विवरण
55पत्ती तरफ ठोलागॉंव में मालकों का समूह
56गिरदावर(कानूनगो)पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
57दफतर कानूनगोतहसील कार्यालय का कानूनगो
58नायब दफतर कानूनगोसहायक दफतर कानूनगो
60सदर कानूनगोजिला कार्यालय का कानूनगो ।
61वासल वाकी नवीसराजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
62मालिकभूमि का भू-स्वामी
63कास्तकारभूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
64मालक कब्जामालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
65मालक कामिलमालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
66शामलातसांझाी भूमि
67शामलात देहगॉंव की शामलात भूमि
68शामलात पानापाने की शामलात भूमि
69शामलात पत्तीपत्ती की शामलात भूमि
70शामलात ठौलाठोले की शामलात भूमि
71मुजाराभूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।
72मौरूसीबेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा
73गैर मौरूसीबेदखल होने योग्य कास्तकार
74छोहलीदारजिसको भूमि दान दी जावे ।
76नहरीनहर के पानी से सिंचित भूमि ।
77चाही नहरीनहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि
78चाहीक्ुएं द्वारा सिंचित भूमि
79चाही मुस्तारखरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
80बरानीवर्षा पर निर्भर भूमि ।
81आबीनहर व कुएंे के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।
82बंजर जदीदचार फसलों तक खाली भूमि ।
83बंजर कदीमआठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।
84गैर मुमकिनकास्त के अयोग्य भूमि ।
85नौतौडकास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।
86क्लरशोरा या खार युक्त भूमि ।
87चकौतानकद लगान ।
88सालानावार्षिक
90बटाईपैदावार का भाग ।
91तिहाईपैदावार का 1@3 भाग ।
92निसफीपैदावार का 1@2 भाग ।
93पंज दुवंजीपैदावार का 2@5 भाग ।
94चहारामपैदावार का 1@4 भाग ।
95तीन चहारामपैदावार का 3@4 भाग ।
97मुन्द्रजापूर्वलिखित (उपरोक्त)
98मजकूरचालू
99राहिनगिरवी देने वाला ।
100मुर्तहिनगिरवी लेने वाला ।
101बायाभूमि बेचने वाला ।
102मुस्तरीभूमि खरीदने वाला ।
103वाहिबउपहार देने वाला ।
104मौहबईलाउपहार लेने वाला ।
105देहिन्दादेने वाला ।
106गेरिन्दालेने वाला ।
107लगानमुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस
108पैमाना हकीयतशामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।
109सरवर्कआरम्भिक पृष्ठ ।
110इण्डैक्सपृष्ठ वार सूची ।
115नक्शा कमीबेशीपिछली जमाबन्दी के मुकाबले में क्षेत्रफल की कमी या वृद्वि
118वाजिबुलअर्जग््रामवासियों के ग्राम सम्बन्धी रस्में रीति रिवाज ।
119थ्वरासतउत्तराधिकार ।
121मुतवफीमृत्क
122हिब्बाउपहार ।
123बैयहकशुफाभूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।
124श्रहन बाकब्जाकब्जे सहित गिरवी ।
125आड रहनबिला कब्जा गिरवी ।
127रहन दर रहनमुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना ।
128सैंकिण्ड रहनराहिन द्वारा मुर्तहिन के ईलावा किसी अन्य के पास गिरवी रखना ।
129फकुल रहनगिरवी रखी भूमि को छुडा लेना ।
133तबादलाभूमि के बदले भूमि लेना ।
134बैयजमीन बेच देना
138पडत सरकारराजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।
139पडत पटवाररिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति ।
140मुसन्नाअसल रिकार्ड के स्थान पर बनाया जाने वाला रिकार्ड ।
141फर्दनकल
142फर्द बदरराजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।
143मिनभाग
144गिरदावरीखेतों का फसलवार निरीक्षण ।
145जिंसवारफसलवार जिंसों का जोड
147फसल खरीफसावनी की फसल
148खराबाप््रााकृिितक आपदा से खराब हुई फसल ।
149फसल रबीआसाढी की फसल ।
150पुख्ताऔसत झाड पैदावार के अनुसार पक्की फसल
151साबिकभूतपूर्व, पूर्व,पुराना ।
152हालवर्तमान, मौजूदा ।
153बदस्तूरजैसे का तैसा(पूर्ववत)
154तकावीफसल ऋण ।
155कुर्कीअटैचमैन्ट
156दसतकराईट आफ डिमाण्ड
157नीलामखुली बोली द्वारा बेचना ।
158बिला हिस्साजिसमें भाग न हो ।
159मिन जानिबकी ओर से ।
160बनामके नाम ।
161जलसाआमजनसभा ।
162बशनाखतकी पहचान पर ।
163पिसर या वल्दपुत्र
164दुखतरसुपुत्री
165वालिदपिता
166वालदामाता
167बेवाविधवा
168वल्दीयतपिता का नाम
169हमशीराबहन
172हदसीमा
173हदूदसीमायें
174सेहहदातीन गॉंवों की एक स्थान पर मिलने वाली सीमाओं पर पत्थर
175बखाना कास्तकास्त के खाने में दर्ज ।
176सकूनतनिवास स्थान
177महकूकीकाटकर दोबारा लिखना
178मसकूकीबिना काटे पहले लेख पर दोबारा लिखना
179बुरजी सरवेरीसर्वेक्षण का पत्थर
180चक तशखीशबन्दोबस्त के दौरान भूमि की पैदावार के अनुसार तहसील की भूमि का निरधारण
181दो फसलीवर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि
183मेण्डखेत की सीमा
184गोरा देह भूमिगॉंव के साथ लगती भूमि
185हकदारमालिक भूमि
186इकरारनामाआपसी फैसला
190खुशहैसियतअच्छी हालत
191महालग्राम
192कलांबडा
193खुर्दछोटा
194जदीदनया
195मालगुजारीभूमिकर
196तरमीमबदल देना
197गोतवंश का गोत्र
198जमांभूमि कर
199झलारनदी नाले से पानी देने का साधन
201कारगुजारीप्रगति रिपोर्ट
202खाकाप्रारूप