एक बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद है. इनमे सबसे ज्यादा popular RTGS , NEFT और IMPS है. इस पोस्ट में हम सबसे तेज money ट्रांसफर सेवा RTGS के बारे में बात करेंगे. बड़ी रकम को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए RTGS का ही उपयोग किया जाता है. RTGS का उपयोग आप बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने घर से ही कर सकते है.
RTGS क्या है ?
RTGS का पूरा नाम ( Real Time Gross Settlement ) है.
RTGS पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सेवा है। जहाँ आपको NEFT से पैसे प्राप्त करने में समय लगता है. वही RTGS के माध्यम से ३० मिनट के अन्दर पैसे आपके खाते में पहुँच जाते है।
RTGS का इस्तेमाल बड़ी रकम यानि २ लाख से ऊपर की रकम भेजने के लिए किया जाता है। यदि किसी कारण पैसे दुसरे के अकाउंट में नहीं पहुँचते तोह सारी रकम आपके अकाउंट में वापस भेज दी जाती है। RTGS सेवा का लाभ कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में खाता है उठा सकता है बस आपको बैंक से एक RTGS फण्ड ट्रांसफर का फॉर्म लेकर भरना पड़ता है।
RTGS का मतलब Real Time Gross Settlement होता है। RTGS एक स्थान से दूसरे स्थान पर Fund Transfer करने का एक Electronic माध्यम है, जिसमें Fund का Transfer Real Time Basis पर होता है।
RTGS का Simple Meaning देखे तो इसमें कोई भी Transaction Immediate हो जाता है, जिसे Real Time कहा जाता है। इसमें आप जैसे ही Beneficiary Customer की Information Correctly Fill करके Fund Transfer करते हैं तो Immediate ही वह Fund Transfer होकर Beneficiary Customer के Account में Credit कर दिया जाता है। इसमें लगभग 30 Minutes के अंदर Transaction Complete हो जाता है।
RTGS से Related कुछ अहम बातें
- कई सारे Bank आपके द्वारा किए जाने वाले RTGS के Amount और Transaction की Limit तय कर देते हैं और आप एक दिन में तय Limit से ज्यादा Transaction नहीं कर सकते हैं, तो इसका आप पता लगा ले कि आपका Bank Branch आपको Per Day कितना Transaction करने के लिए Allow करता है।
- आपको Per Transaction Cost के बारे में भी Bank Branch से पूछ लेना चाहिए, क्योंकि हर Bank अपने हिसाब से Transaction Cost Charge करता है।
एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि Electronic Fund Transfer Facility आने से Cheque System बंद नहीं हो गया है, बल्कि आज भी Cheque System Facility Available है और पुराने लोग जो कि Tech Savvy नहीं हैं, वे आज भी Cheque System को Online System की तुलना में अधिक महत्व देते हैं। लेकिन फिर भी जैसे-जैसे नई Generation के लोग Tack Savvy होते जा रहे हैं, Cheque का चलन कम होने लगा है।
Steps to follow on the selection of Offline Method for RTGS
- यदि आप Offline Method का Use करते हैं तो आपको Physically Bank Branch में जाकर ठीक उसी तरह से एक Slip भरनी होती है, जिस तरह से आप Cheque Deposit करते समय Normally Fill करते हैं।
- जैसे ही आप Instruction Slip Fill करके Deposit करते हैं, तो Sending Bank उस Instruction Slip में भरी गई Information को अपने Central Processing System में Feed कर देता है।
- Information Central Processing System पर Feed करते ही RBI को Send कर दी जाती है।
- RBI संबंधित Transaction को Process करके Complete करता है और Sending Bank के Account से Amount Debit करके जिस Bank को RTGS किया गया है उसके Account में Amount Credit कर देता है।
- इस पूरी Process के बाद एक Unique Transaction Number (UTN) Generate होता है, जिसे RBI, Amount Send करने वाले Bank को भेज कर देता है। Sender Bank को ये UTN प्राप्त होने का यही मतलब होता है कि Fund Transfer हो गया है।
- जैसे ही Amount Send करने वाले Bank को UTN Receive होता है, वैसे ही वह Bank इसकी जानकारी Amount Receive करने वाले Bank को देता है और उसके बाद Receiver Bank वह Amount उस Account Holder के Account में Credit कर देता है जिसे Amount Send किया गया है।
इस प्रकार से लगभग 30 Minutes की अवधि के दौरान ही आपका RTGS Transaction Complete हो जाता है और Fund Beneficiary के Account में Credit कर दिया जाता है।
RTGS के Through आप कम से कम 2,00,000 रूपए तक Transfer कर सकते हैं और अधिकतम की कोई Limit नहीं है, आप जितना चाहे उतना Fund Transfer कर सकते हैं, जब तक कि आपका Bank Branch आपके लिए Limit न तय कर दे।