Breaking News

बीआरसीएम ज्ञानकुंज बहल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती

बीआरसीएम ज्ञानकुंज बहल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती :-
बहल 14 अप्रैल
आज बहल के बीआरसीएम पब्लिक स्कूल, ज्ञानकुंज में अम्बेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ।प्रार्थना सभा मे सर्वप्रथम कानून निर्माता श्री भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई और अम्बेडकर के चित्र पर फूल अर्पित  किए । तत्पश्चात छात्रों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला ओर कहा कि अम्बेडकर एक महान व्यक्ति थे।
              कक्षा 12वी की छात्रा राखी लाखलाण ने देश के संविधान के बारे में बताया । छात्रा संगीता ने भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कानून निर्माण के विभिन्न प्रयासों की प्रशंसा की, 12वी की कला वर्ग की छात्रा रीना नेहरा ने बताया कि हमारे देश के संविधान का निर्माण 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन में हुआ। वही 9वी कक्षा की छात्रा मौसम ने संविधान पर बच्चों से प्रश्न पूछें व बच्चो ने उनका जवाब दिया और 9वी कक्षा की छात्रा निकिता ने देशभक्ति कविता के माध्यम से देश के महान नेताओं का गुणगान किया।
               इस अवसर पर बीआरसीएम पब्लिक स्कूल ज्ञानकुंज के प्राचार्य राजेश झाझड़िया ने बताया कि
डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।