आज बहल इनसो ने युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के जन्म दिन पर इनसो कालेज प्रधान हिम्मत जावला के नेतृत्व मैं कालेज परिसर के बहार ईकटठै होकर मिठाई बांटी और युवा सांसद दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन बनाया तथा युवाओं को सम्बोधित करते हुए हिम्मत जावला ने बताया सांसद दुष्यंत चौटाला एक युवा सांसद हे। किसान हितों के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहते हैं। इस अवसर पर हितेश फोजी ,जेपी कासनी ,नितिन पातवान,प्रदीप ,प्रवेश ,सचिन,सोनु ,आदि मोजुद रहे।