Breaking News

इनसो ने बांटी मिठाई

आज बहल इनसो ने युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के जन्म दिन पर इनसो कालेज प्रधान हिम्मत जावला के नेतृत्व मैं कालेज परिसर के बहार ईकटठै होकर मिठाई बांटी और युवा सांसद दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन बनाया तथा युवाओं को सम्बोधित करते हुए हिम्मत जावला ने बताया सांसद दुष्यंत चौटाला एक युवा सांसद हे। किसान हितों के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहते हैं। इस अवसर पर हितेश फोजी ,जेपी कासनी ,नितिन पातवान,प्रदीप ,प्रवेश ,सचिन,सोनु ,आदि मोजुद रहे।