सिवानी मण्डी- अब राजकीय प्राथमिक पाठशाला मे पढने वाले बच्चे भी आपके शरीर से मजबूत दिखाई देगे। इसके लिए विभाग ने सरकारी स्कूलों मे वीटा कम्पनी के दूध के पैकेट भिजवा दिए है जिसे मुंखिया द्वारा सभालकर इन्हें विभाग की हिदायतों के अनुसार बच्चों मे वितरित किया जाएगा जिसकी शुरुआत सोमवार को सिवानी खण्ड के झुम्पा खुर्द के राजकीय स्कूल मे खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपाल सागवान के नेतृत्व मे किया गया