Breaking News

नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं, छह सप्ताह में देश लौट आयेंगे मनोहर पर्रिकर : फ्रांसिस डिसूजा

गोवा के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं को आज खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका में अपना उपचार करा रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर छह सप्ताह में देश लौट आयेंगे और अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. राज्य के शहरी विकास मंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने कहा कि पर्रिकर भले ही राज्य से दूर हैं लेकिन उन्होंने किसी को भी अपनी शक्तियां नहीं सौपी हैं. कैबिनेट के मंत्रियों एवं सचिवों को जब भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है, वह उनके लिये फोन पर उपलब्ध होते हैं.